Pree Dew

9 months ago

तुम्हारे बिना

क्या कमी है तुम्हारे बिना?
हाथ पकड़कर साथ चलने वाले की,
झूलते हुए सिर को कंधे का सहारा देने वाले की,
नम आँखों को सुखाने वाले की,
या आँखें बंद कर किसी को याद करने वाले की?

क्या कमी है तुम्हारे बिना?
उस शायरी से जुड़े हुए करीबी ख़याल की,
नग़मों को सुनते हुए तुम्हारी याद की,
दूर से देखकर मुस्कुराने वाले की,
या आवाज़ सुनकर भागकर आने वाले की?

क्या कमी है तुम्हारे बिना?
अंधेरे से न डरकर साथ चलने वाले की,
खाना न खाने पर पीछे पड़ जाने वाले की,
घर देर से पहुँचने पर डाँट लगाने वाले की,
या तबीयत ख़राब होने पर ख़्याल रखने वाले की?

क्या कमी है तुम्हारे बिना?
मुझे रात में जागता देख, दूध देने वाले की,
मुझे आगे बढ़ने का हौसला देने वाले की,
मेरे सपनों को अपना बनाने वाले की,
या मेरी कमियों को अपनाने वाले की?

क्या कमी है तुम्हारे बिना?
बारिश में साथ बैठकर चाय पीने वाले की,
सर्दी में सिमटकर सोने पर रज़ाई ओढ़ाने वाले की,
सिर के नीचे तकिया लगाने वाले की,
या सिर पर हाथ फेरकर सुलाने वाले की?

क्या कमी है तुम्हारे बिना?
मेरी ख़ुशी को अपनी बनाने वाले की,
मेरे गिरने पर सहारा देकर उठाने वाले की,
मुझे रोता देख पानी पिलाने वाले की,
या अपनी परेशानियों को भूलकर मुझे गले लगाने वाले की?

क्या कमी है तुम्हारे बिना?
मुसीबत में पास खड़े रहने वाले की,
मेरे अपनों को अपना समझने वाले की,
मेरी ग़लती करने पर नाराज़ होने वाले की,
या फिर रूठ जाने पर गाना गाने वाले की?

क्या कमी है तुम्हारे बिना?
इस सफ़र में साथ निभाने वाले की,
मेरी उलझनों को सुलझाने वाले की,
मैं जैसी हूँ, वैसे अपनाने वाले की,
या मेरी ग़लतियों को माफ़ करने वाले की?

मेरी इस सोच को सच करने वाले की,
इंतज़ार करवाने वाले की,
जिस दिन मिलोगे तुम,
बताना ज़रूर, क्या कमी थी मेरे बिना?

We are ordinary people who make our lives extraordinary by living with our loved ones in small moments. Cherish them!!

476 views

Liked by

manan dedhiaSatyajeet JadhavSaurabh HiraniArchana K Bashwin doke

Comments ( 2 )

ashwin doke

9 months ago

Beautiful

jaee jadhav

9 months ago

Very beautiful!

Participate in the conversation.

Never miss a post from
Pree Dew

Get notified when Pree Dew publishes a new post.