Saurabh Hirani

a month ago

अकेला

Listen to the audio recording here

घरों के बाहर पड़े जूतों की गिनती बताती हैं।

मैं कितना अकेला हूँ।

सूनी दीवारों की दरारों से मेरी गहरी पहचान बताती हैं।

मैं कितना अकेला हूँ।

बहलाया करता था मैं एक ज़माने में।

इधर-उधर की बातें और बेतुके सवालों को।

पर आजकल एक असहज चुप्पी गिरफ़्तार कर चुकी हैं।

मेरे सरकटे ख़्यालों को।

कभी-कभी सोचता हूँ - कितना अकेला हूँ मैं?

क्या अकेलेपन का कोई वज़न का सकता हैं?

क्या कोई उसकी गहराई को नाप सकता हैं?

क्या मेरा पड़ोसी मुझसे ज़्यादा अकेला हैं?

या अकेलेपन की दौड़ में मेरा आख़िरी नंबर सबसे पहला हैं?

अकेले होने से अकेलापन नहीं आता।

ये कड़वी सच्चाई कोई बड़ा क्यों नहीं बताता?

बताते हैं वो ये।

भेड़ों की भीड़ में बस जाओ।

भेड़िया शायद तुम्हें बख्श देगा।

एकजुट होकर अनन्यता को दबाओ।

समाज बना-बनाया लक्ष्य देगा।

न होगा बगावत का एहसास।

न उठेगी अकेलेपन की चीख़।

कीमत हैं तुम्हारा अंधविश्वास।

भुगतान अस्तित्व की भीख।

पर ज़िंदगी की किताब जब आख़िरी पन्ने पर आएगी।

तब अधिकारहीनता सबसे ज़्यादा अंतरंग खाएगी।

कर लो थोड़ी बगावत।

दवाई समझ के पी लो।

सरकटे ख़्यालों को जी भर के झटपटाने दो।

होगी शायद उनमें थोड़ी और जान।

दिशाहीन सपनों के पर थोड़ा और फड़फड़ाने दो।

होगा अगली उड़ान में थोड़ा और आसमान

और मैं?

हूँ मैं अकेला। अकेला ही ठीक हूँ।

समाज की नज़रों में, असामान्यता का जो प्रतीक हूँ।

इंसान नहीं हूँ मैं। तुम्हारी वो सोच हूँ।

अंधी दौड़ में ठहराव के गुनाह की ख़रोंच हूँ।

अपना लो मुझे। मुझे देखकर मेरे यार-दोस्त भी आएंगे।

क़िस्मत ने अगर साथ दिया, तो पूरे समाज को अकेला बनाएंगे।

Never miss a post from
Saurabh Hirani

Get notified when Saurabh Hirani publishes a new post.

Liked by

Satyajeet Jadhavjaee jadhavsanika joshi

Comments ( 1 )

Satyajeet Jadhav

a month ago

uff kya likha hai! Loved the transition from melancholy to hope. and could relate to some of the things personally.

Participate in the conversation.

Read More

For the love of cricket

He loved cricket. Cricket was one of the few things that brought joy to his life. He had always wanted to become a cricketer. Growing up he dreamed of spending his days in the maginificient stadia of the world. He played all the time with his friends on the busy street next to h...

Episode 1: Echoes of the Past

In a small village nestled between emerald hills, Arjun sat on the creaky porch of his family home, the sun dipping low, casting golden rays on the ground. Memories of his childhood swirled like the autumn leaves dancing in the breeze. Rani and Vikram, his parents, were not just ...

Shreya

Interestingly, her deep connection to music and movement was complemented by an impressive aptitude for mathematics, which may have further honed her sense of timing, structure, and precision!