Saurabh Hirani

9 days ago

अकेला

Listen to the audio recording here

घरों के बाहर पड़े जूतों की गिनती बताती हैं।

मैं कितना अकेला हूँ।

सूनी दीवारों की दरारों से मेरी गहरी पहचान बताती हैं।

मैं कितना अकेला हूँ।

बहलाया करता था मैं एक ज़माने में।

इधर-उधर की बातें और बेतुके सवालों को।

पर आजकल एक असहज चुप्पी गिरफ़्तार कर चुकी हैं।

मेरे सरकटे ख़्यालों को।

कभी-कभी सोचता हूँ - कितना अकेला हूँ मैं?

क्या अकेलेपन का कोई वज़न का सकता हैं?

क्या कोई उसकी गहराई को नाप सकता हैं?

क्या मेरा पड़ोसी मुझसे ज़्यादा अकेला हैं?

या अकेलेपन की दौड़ में मेरा आख़िरी नंबर सबसे पहला हैं?

अकेले होने से अकेलापन नहीं आता।

ये कड़वी सच्चाई कोई बड़ा क्यों नहीं बताता?

बताते हैं वो ये।

भेड़ों की भीड़ में बस जाओ।

भेड़िया शायद तुम्हें बख्श देगा।

एकजुट होकर अनन्यता को दबाओ।

समाज बना-बनाया लक्ष्य देगा।

न होगा बगावत का एहसास।

न उठेगी अकेलेपन की चीख़।

कीमत हैं तुम्हारा अंधविश्वास।

भुगतान अस्तित्व की भीख।

पर ज़िंदगी की किताब जब आख़िरी पन्ने पर आएगी।

तब अधिकारहीनता सबसे ज़्यादा अंतरंग खाएगी।

कर लो थोड़ी बगावत।

दवाई समझ के पी लो।

सरकटे ख़्यालों को जी भर के झटपटाने दो।

होगी शायद उनमें थोड़ी और जान।

दिशाहीन सपनों के पर थोड़ा और फड़फड़ाने दो।

होगा अगली उड़ान में थोड़ा और आसमान

और मैं?

हूँ मैं अकेला। अकेला ही ठीक हूँ।

समाज की नज़रों में, असामान्यता का जो प्रतीक हूँ।

इंसान नहीं हूँ मैं। तुम्हारी वो सोच हूँ।

अंधी दौड़ में ठहराव के गुनाह की ख़रोंच हूँ।

अपना लो मुझे। मुझे देखकर मेरे यार-दोस्त भी आएंगे।

क़िस्मत ने अगर साथ दिया, तो पूरे समाज को अकेला बनाएंगे।

Never miss a post from
Saurabh Hirani

Get notified when Saurabh Hirani publishes a new post.

Liked by

Satyajeet Jadhav

Comments ( 1 )

uff kya likha hai! Loved the transition from melancholy to hope. and could relate to some of the things personally.

Participate in the conversation.

Read More

I had all at once !

That day... I still remember that day crystal clear as I experienced the energy and existence of him. Here him resonates Lord Ganesha. According to me Lord Ganesha is the god of wisdom, patience and to experience feeling of satisfaction. This is purely based on the experiences I ...

Untitled

Having a Maharashtrian father and an Andhrite mother, Blend of the two languages was a daily norm for her. By the age of 2 or so she was very effortlessly switching between the two languages and translating phrases to the two sets of grand-parents. And I was a proud mama.

Voice Notes

We are happy to announce the launch of this cool new feature. Now you can record your thoughts and ideas directly into your thinkdeli note. The audio file is transcribed and added to the current position in the note you are currently editing.